Doordrishti News Logo

नियमित निरीक्षण एवं मोनिटरिंग पर दें ध्यान-शिक्षा मंत्री

  • स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा बैठक
  • हर स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित करें

जोधपुर,नियमित निरीक्षण एवं मोनिटरिंग पर दें ध्यान-शिक्षा मंत्री।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्वांगीण स्वच्छता को प्राथमिक जरूरत बताते हुए परिवेशीय स्वच्छता के प्रति हर स्तर पर सार्थक प्रयासों में गंभीरता पूर्वक समर्पित प्रयासों में जुटने का आह्वान किया है। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वच्छता पखवाड़े को आशातीत सफल बनाने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी एवं पूर्ण समन्वय के साथ जुटें और इसमें कहीं कोई कमी न रहने दें।

यह भी पढ़ें – इस बार फिर चलेगा मोदी मैजिक- राठौड़

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता का कार्य एक पखवाड़े या अभियान तक सीमित नहीं रहे बल्कि इसे वर्ष पर्यन्त नियमित रूप से जारी रखने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का अहम हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को ग्राम पंचायत,उपखंड, ब्लॉक और वार्ड से लेकर हर स्तर पर अपनाने की जरूरत है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छता की दृष्टि से पंचायत कार्यालय,सार्वजनिक एवं विद्यालयों के शौचालयों की सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नियमित निरीक्षण व समीक्षा पर पूरा-पूरा ध्यान दिया जाए। ख़ासकर प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम के लिए कारगर प्रयास करें। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि स्व अनुशासन से प्लास्टिक के उपयोग को रोकें और समाज में सम्पूर्ण स्वच्छता का आदर्श वातावरण स्थापित करें।

यह भी पढ़ें – चित्रा सिंह को गमगीन माहौल में दी अंतिम विदाई,पुत्र ने दी मुखाग्नि

स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री दिलावर ने शहरी एवं ग्रामीण स्तर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए की जा रही गतिविधियों एवं प्रयासों के अन्तर्गत नियमों के सरलीकरण की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पारस्परिक सहयोग एवं समन्वय के साथ एकजुट होकर राष्ट्रहित में स्वच्छता के कार्य को एक अनुष्ठान के रूप में लें और इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं। विभागीय अधिकारी नियमित समीक्षा एवं निरीक्षण दौरे करें और सतत पर्यवेक्षण का दौर बनाए रखें ताकि इस कार्य में नियमितता बनी रहे।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जोधपुर आएंगे

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि महीने में एक बार किसी भी एक गांव में सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करवाएं,जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित हों। दिलावर ने कहा कि विद्यालयों, जनोपयोगी स्थलों,सार्वजनिक क्षेत्रों, अस्पतालों आदि में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग तंत्र को सुदृढ़ करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। आवश्यकता इस बात की है कि हम सफाई सुनिश्चित कर देश सेवा एवं देश के विकास में सहयोग दें। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता गतिविधियों में सफलता और शतप्रतिशत स्वच्छता की दिशा में कारगर प्रयास किए जाने चाहिए। जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने विश्वास दिलाया कि इस दिशा में उपयुक्त एवं नियमित मॉनिटरिंग अपनाते हुए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। आईजी रेंज जयनारायण शेर ने स्वच्छता को सुनिश्चित करने में पुलिस विभाग की भागीदारी का जिक्र करते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों और तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसके प्रति विभाग गंभीर है। जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि जिले में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय निरीक्षण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया जायेगा ताकि जिले में सभी स्तरों पर स्वच्छता के आदर्श स्थापित किए जा सकें।बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों,नवाचारों एवं कार्यक्रमों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल प्रकाश एवं डॉ. टी शुभमंगला,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीना, पुलिस उपायुक्त गौरव यादव एवं डॉ. अमृता दुहन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित ठें4।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026