स्कूली बच्चों की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने मोहा मन
- जयनारायण व्यास स्मृति भवन में सजी सांस्कृतिक संध्या
- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीवंत हुई राजस्थानी संस्कृति
- लोक नृत्यों ने दिया विविधता में एकता का संदेश
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। स्कूली बच्चों की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने मोहा मन। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की देशभक्ति पूर्ण एवं राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं पर केन्द्रित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने मन मोह लिया।
इसे भी पढ़ें – नए राजस्व ग्राम घोषित करने के आदेश की क्रियान्विति पर रोक
मुख्य अतिथि अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर शहर उदयभानु चरण, भारतीय पुलिस सेवा हेमंत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत-नृत्यों,लघु नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इंडिगो पब्लिक स्कूल ने सरस्वती वंदना नृत्य,शाह गौवर्धनलाल काबरा पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल ने भारत रहना चाहिए नृत्य,सिल्वर बेल स्कूल ने संविधान जागरूकता संदेश, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा ने राजस्थानी लोकगीत पूनमल सामुहिक गान, राजकीय अंध विद्यालय आंगणवा ने मेरा वतन खिलता चमन सामुहिक गान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या की बालिकाओं द्वारा कालबेलिया नृत्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीजेएस ने आजादी से स्वर्णिम भारत की ओर,डॉल इंटरनेशनल स्कूल माता का थान ने यक्ष गान पर सामूहिक नृत्य,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट की बालिकाओं ने ‘म्हारा सोना रो घड़लो छे’ सामुहिक नृत्य,नेत्रहीन विकास संस्थान कमला नेहरू नगर ने देश रंगीला पर सामुहिक नृत्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चैनपुरा की बालिकाओं ने घूमर नृत्य,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूंजला की बालिकाओं ने “एआई और समाज” पर नाटक का मंचन,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की बालिकाओ ने “कर देंगे जान कुर्बान” कव्वाली,सोहन लाल मनिहार गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की बालिकाओं ने ‘‘इंजन की सिटी में’’ कठपुतली नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
अतिथियों के रूप में संयुक्त निदेशक शशी कपूर,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा,ज़िला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम सिंह राजपुरोहित,ज़िला शिक्षा अधिकारी (ग्रामीण) गंगा राम मीणा,ज़िला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) कमलेश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त ज़िला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, उप-ज़िला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा पवाँर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्या दीपिका भाटी,सह- प्रभारी विजयलक्ष्मी गोयल,ऋतु संदल एवं समस्त स्टाफ तथा मंच संचालन भरत वैष्णव ने किया। विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं,अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।