परिवर्तित रेल मार्ग में आंशिक संशोधन
आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर(डीडीन्यूज),परिवर्तित रेल मार्ग में आंशिक संशोधन।जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक संख्य 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़िएगा – ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर में जोधपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन जो 31मई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल,नीम का थाना,श्रीमाधोपुर,रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2.गाडी संख्या 14661,बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन जो 01 जून को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना,नारनौल,अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3.गाडी संख्या 15013,जैसलमेर -काठगोदाम ट्रेन जो 01जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना- रतनगढ-लोहारू-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन मेडता रोड,डेगाना,रतनगढ, चूरू,सादुलपुर,लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।