परसुराम महादेव पैदल यात्रा 16 से, आमंत्रण पत्र दिया

जोधपुर, भगवान परशुराम महादेव के दर्शनार्थ प्रति वर्ष आयोजित होने वाली पैदल यात्रा इस बार 16 जुलाई से आरंभ होगी। इसके लिए मंगलवार को जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा प्रथम पत्रक परशुराम महादेव को समर्पित कर यात्रा का आमंत्रण दिया गया।

जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष जयसिंह कच्छावाहा ने बताया कि परशुराम महादेव पैदल यात्रा का शुभारंभ 16 जुलाई को शाम पांच बजे नयापुरा स्थित शिव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद होगा। कलशयात्रा के साथ भक्तजन लालसागर पहुंच कर रात्रि विश्राम के लिए पड़ाव डालेंगे। यहां पर भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोईनुद्दीन मनचला,महेन्द्रसिंह राठौड़, ओम आचार्य सहित मारवाड़ के नामी गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 17 जुलाई को प्रात: चार बजे पैदल यात्रा जोधपुर से रवाना होगी।

कच्छावाहा ने बताया कि कोराना काल में दो वर्ष यह यात्रा स्थगित रही थी। हाल ही में संस्थान की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार 16 जुलाई को यह पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इसी यात्रा का प्रथम पत्रक भगवान महादेव को पूजा अर्चना के साथ प्रथम पत्रक समर्पित कर भोलेनाथ को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान,अध्यक्ष शंकरलाल कच्छावाहा, सचिव प्रमोद साखँला, कोषाध्यक्ष जयसिंह कच्छावाहा, मेला अधिकारी शिवसिंह कच्छावाह, मेला संयोजक सुरेन्द्र सिंह चौहान, पवन सांखला, हेमंत चौहान तथा पुखराज गहलोत उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews