outline-of-programs-prepared-in-the-meeting-of-volunteers-for-the-new-year

नववर्ष के लिए स्वयंसेवकों की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

जोधपुर,भारतीय नव वर्ष को भव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में शहर के प्रबुद्धजन और स्वयंसेवकों की बैठक हुई। 7 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। इस बार संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ ही सेवा कार्य भी होंगे। संरक्षक घनश्याम ओझा, सुरेश बिश्नोई,उत्कर्ष के निदेशक एवं समिति समन्वयक निर्मल गहलोत, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनिवास मण्डा,महासचिव नथमल पालीवाल के सानिध्य में हुई बैठक को संबोधित करते हुए समन्वयक गहलोत ने बताया कि विक्रम संवत वैज्ञानिक काल गणना पर आधारित है और संपूर्ण विश्व की काल गणना का आधार भी विक्रम संवत है।

ये भी पढ़ें- बिजली का बकाया बिल लेकर पहुंची डिस्कॉम टीम से मारपीट

आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडा ने बताया कि प्रकृति में भी परिवर्तन भारतीय काल गणना के अनुसार होता है। इसलिए हमें इसके महत्व को जानते हुए नई उमंग और उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत करना चाहिए। महासचिव पालीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए तैयारियों के संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए नववर्ष आयोजन भव्य हो इसलिए व्यवस्था अलग-अलग भागों में बांट कर प्रत्येक व्यवस्था का प्रमुख बनाकर उन्हें कार्यक्रम की भव्यता के लिए निर्देश दिए।

outline-of-programs-prepared-in-the-meeting-of-volunteers-for-the-new-year

प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीकांत पारीक ने बताया कि बैठक में रतनलाल गुप्ता, देवेन्द्र जोशी,जगराम बिश्नोई, समिति उपाध्यक्ष कृति भारती,सचिव अशोक गहलोत,अधिवक्ता दीपिका सोनी, कोषाध्यक्ष महावीर चौपड़ा,राजेन्द्र कुमार गहलोत,करणीसिंह खींची, शोभा यात्रा संयोजक हेमेंद्र गौड़, भगराज पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews