गुजरात व राजस्थान के 75 सीमावर्ती गांवों में 1549 किमी यात्रा
कोणार्क गनर्स साइकिलिंग अभियान
जोधपुर,आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के एक हिस्से के रूप में कोणार्क गनर्स ने कोणार्क कोर के तत्वावधान में 22 फरवरी से 11 मार्च 2023 तक 17 दिनों की अवधि के लिए एक साइकिल अभियान का आयोजन किया। इस अभियान को गुजरात के विगोकोट किले से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, जिसमें गुजरात और राजस्थान के 75 सीमावर्ती गांवों से होते हुए कुल 1549 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। इससे युवाओं में साहसिक भावना को बढ़ावा मिला और अग्निपथ योजना के बारे में जागरूकता फैलाई गई।
अभियान के सफल समापन के बाद 11 मार्च 2023 को जोधपुर युद्ध स्मारक में कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग,लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने झंडी दिखाकर अभियान की अगुवाई की। इस साइकिल अभियान में कुल 32 सैन्य कर्मियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- मोबाइल की दुकान में सैंधमारी, तीसरी आंख में हुई कैद
इस अभियान का उद्देश्य आउटरीच गतिविधियों को बढ़ाना और युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और गर्व के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना था। अग्नि पथ योजना के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए तथा रोजगार योजनाओं की जानकारी देने के लिए सीमावर्ती गांवों में भ्रमण के दौरान विभिन्न संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने छात्रों और युवा पीढ़ी को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।
कैरियर काउंसलिंग में उनकी सहायता करने के अलावा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए भी प्ररित किया। रैली में भाग लेने वालों ने पूर्व सैनिकों के अधिकारों वाले पर्चे भी बांटे और आउटरीच कार्यक्रमों के दौरान वीर नारियों और वीर माताओं को उनके बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews