कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति चुनौतियां व स्वयं की जिम्मेदारी विषयक संगोष्ठी का आयोजन

जोधपुर, स्वास्थ्य के प्रति आमजन को सजग करने वाले राष्ट्रीय स्तर के संस्थान आरोग्य भारती और जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की ओर से कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति चुनौतियां व स्वयं की जिम्मेदारी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन जोधपुर के उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी में किया गया। संगोष्ठी संयोजक प्रियंका झाबक ने बताया कि कोरोना वायरस के काल में जिस तरह के हालात देश भर में बने हैं ऐसे में विभिन्न चुनौतियों और स्वयं द्वारा बरती जाने वाली गंभीरता को लेकर आरोग्य भारती और सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विमला गट्टानी की देखरेख में आयोजित हुई।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास थे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डाॅ अशोक कुमार वाष्णेय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग, व्यायाम, खानपान और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के साथ हर तरह से सावधान रहना है यदि किसी भी व्यक्ति को पुरानी सांस की बीमारी या अस्थमा की बीमारी है तो उन्हें स्थाई रूप से मास्क लगाना चाहिए और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक की सलाह चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस के काल में देश के हालात प्रभावित हुए उसके बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और इसी तरह हमेशा इस बात की उम्मीद रखनी चाहिए कि किसी प्रकार की चुनौती आएगी तो बिना घबराए उसका मुकाबला करना है। यदि मन में किसी प्रकार का भय और आशंका नहीं रहेगी तो इम्यूनिटी पावर मजबूत रहेगा और किसी भी चुनौती से पार निकल पाएंगे। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन तो अपना दायित्व निभाते ही हैं लेकिन लोगों में जागरूकता का संदेश देने का काम करने वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी ऐतिहासिक काम किया है और कोरोना वायरस के मामले में किसी को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए बल्कि उम्मीद के साथ इस बीमारी से लड़ना चाहिए इससे निश्चय ही हालात में सुधार होता है। इस दौरान आरोग्य भारती के राजस्थान क्षेत्र संयोजक लक्ष्मण भावसिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधित संगोष्ठी में कोरोना वायरस से बचाव और विभिन्न चुनौतियों के अलावा घरेलू स्तर पर बरती जाने वाली सावधानियों से रूबरू कराया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष बृज किशोर माथुर व योग प्रशिक्षक संजय कपूर भी विशेष रूप से मौजूद थे। प्रारंभ सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सभी का स्वागत किया। डॉ. पीपी व्यास ने आयोजन पर प्रकाश डाला। सोसाइटी उपाध्यक्ष प्रीति कौशल ने सभी आगंतुकों काआभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी महेंद्र झाबक के अलावा दुर्गा सिंह व चितरंजन जैन मौजूद थे। संगोष्ठी संयोजक प्रियंका झाबक ने बताया कि इससे पूर्व जोधपुर के जय नारायण व्यास विद्यालय के पुराना परिसर स्थित जसवंत हॉल में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डाॅ अशोक कुमार वाष्णेय ने दी, इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं को लेकर अपने सवाल भी किये,जिनके जवाब वाष्णेय ने बारी बारी सभी विद्यार्थियों के दिये।

Similar Posts