organized-safety-seminar-in-divisional-railway-managers-office

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशानुसार संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, अजीत कुमार मीणा की अध्यक्षता में विभाग के मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह व सहायक परिचालन प्रबंधक बीएस वर्मा एवं मंडल के परिवहन निरीक्षक मुख्य गाड़ी नियंत्रक एवं मुख्य स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों ने भाग लिया।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

1. सभी परिवहन निरीक्षक अपने खण्ड में कर्मचारियों की संरक्षा को सरोपरि मानते हुए कार्य करने हेतु काउंसिल करेंगे।

2. स्टेशनों पर किये जाने वाले निरीक्षणों को गम्भीरता पूर्वक व मानकता के साथ करेंगे।

3. स्टाफ को अवकाश सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

4. संरक्षा उपकरणों को उपलब्ध करवाकर स्टेशनों पर होने वाली असामान्यता को खत्म किया जाए।

5. रेल संचालन के दौरान लघु विधियों को न अपनाएं।

6. दुर्घटना के दौरान सतर्क होकर कार्य करेंगे एवं रेल कार्य में तन मन से सहयोग करेंगे। साथ ही अपने स्टाफ को नियमों के बारे में अपडेट कराएंगे।

7. मंडल में लोडिंग बढाने, माल गाड़ियों की गति बढ़ाने व सवारी गाड़ियों की समयबद्धता बनाये रखने पर बल दिया जाए। साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर 11जुलाई को मंडल द्वारा 599 किमी दूरी 10.45 घण्टे में तय कर 55.72 kmph से मालगाड़ी चलाकर रिकार्ड बनाने पर सभी कर्मचारियों को वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक ने बधाई दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts