मुहर्रम को लेकर अघिकारीयों के साथ बैठक आयोजित

जोधपुर, मुहर्रम एकता कमेटी व पुलिस प्रसासन के साथ एक बैठक आयोजित हुई। मुहर्रम एकता कमेटी के जिला प्रवक्ता नदिम बक्ष ने बताया कि आज रातानाडा पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में जोधपुर पूर्व डीसीपी भूवन भूषण यादव व मुहर्रम एकता कमेटी के अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष की अघ्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में मुहर्रम पर्व को लेकर चर्चा की गई।

मुहर्रम को लेकर अघिकारीयों0

जिसमें सरकार की गाईड लाईन में यह बताया गया कि किसी भी धर्म के कोई भी जूलूस मेलो के आयोजनो पर रोक है। जिसके चलते मुहर्रम का पर्व इस बार भी सरकार की गाईड लाईन के मुताबिक ही आयोजन अपने-अपने स्थान पर ही रख कर रिति रिवाज से किए जाएंगे। यदि कोई नई सरकारी गाइड लाईन जारी होती है तो उसके अनुसार ही मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा। इसलिए अभी सिर्फ इमाम बाड़े के बाहर ही नयाज फातिया खानी करने के आदेश हैं। फिलहाल तो मुहर्रम पर्व इमामबाड़ों के आस पास ही मनाया जायेगा, जिसमे कोरोना गाइड लाईन का पूरा ख्याल रखकर ही सभी रिति रिवाज से मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा।00

बैठक में यह रहे उपस्थित

उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, डीसीपी पूर्व भूवन भूषण यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी सेंटर सुखराम, उस्ताद सुबराती खान,दिनेश लखावत सीआई खाण्डा फलसा,एसएचओ नागोरी गेट, एसएचओ सदर कोतवाली,नगर निगम सीओ, अ गनी फोजदार, उस्तादआबिद छिपा, उस्ताद हाजी यासीन अबासी, उस्ताद चाँद खान, उस्ताद खलील मो, उस्ताद भूरा,उस्ताद फारूक सोलंकी, मनसूर खान, शोएब खान,डा इमरान, फिरोज खान,जलालुद्दीन,सबर खान,जोघपुर के सभी मुहर्रम लाइसेंसधारी व समिति के पदादिकारी व सदस्यगण बैठक मोजूद थे।

ये भी पढें – शेरगढ़ में 5 वार्डो के 8 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts