Doordrishti News Logo

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का संचालन किया जा रहा है,जिसके अंतर्गत लगभग 30 हजार विद्यार्थियों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों जैसे यूपीएससी, आरपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, रीट,कांस्टेबल,बैंकिंग/बीमा,रेलवे, क्लेट,इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2025 निर्धारित है।

24 ई-मित्र केन्द्रों पर कार्यवाही

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी SSO Portal (http://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन कर CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर योजना का चयन कर “स्टूडेंट” विकल्प से आवेदन कर सकते हैं। योजना संबंधी अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट अथवा जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

पात्रता शर्तें
• अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो।
• पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम ₹8 लाख तक हो।
• अभ्यर्थी ने पूर्व में इस योजना का लाभ न लिया हो।
• यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र/राज्य सरकार,सार्वजनिक उपक्रम, आयोग/बोर्ड अथवा किसी अन्य शासकीय निकाय में नियमित कार्मिक के रूप में कार्यरत है,तो वह इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होगा।

Related posts: