जोधपुर से तिरुपति इकतरफा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

-जयपुर के रास्ते अपराह्न 2.30 बजे करेगी प्रस्थान

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर से तिरुपति इकतरफा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी। गर्मी की छुट्टियों के कारण दक्षिण की ओर जाने वाले ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर से तिरुपति स्टेशनों के बीच जयपुर के रास्ते गुरुवार को समर होली डे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

नशा सप्लायर वांछित महिला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआर एम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04817, जोधपुर-तिरुपति (इकतरफा) समर स्पेशल गुरुवार 15 मई को जोधपुर रेलवे स्टेशन से अपराह्न 2.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सायं 6 बजे तिरुपति पहुंचेगी। जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार जोधपुर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुरा,सवाईमाधोपुर,डकनिया तलाव,रामगंज मंडी,नागदा, उज्जैन,शुजालपुर,भोपाल, इटारसी,बैतूल, नागपुर,वरोरा,बल्हारशाह,सिरपुर कागज नगर,भोपाल, मांचेराल,रामगुंडम,वारंगल, विजयवाड़ा,ओंगोल,गुडुर और रेणिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 1फर्स्ट एसी,1 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,12 स्लीपर,2 जनरल व 1 पैंट्रीकार सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।

अब भारत नहीं बनेगा इनकी शरण स्थली बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट