one-more-arrested-for-taking-five-lakh-commission-to-cross-wagah-border

पांच लाख कमीशन लेकर वाघा बॉर्डर पार कराने वाला एक और गिरफ्तार

  • पूर्व में पकड़ा गया एक आरोपी 
  • जमानत मिली

जोधपुर,पांच लाख कमीशन लेकर वाघा बॉर्डर पार कराने वाला एक और गिरफ्तार हुआ है। शहर की करवड़ पुलिस ने धार्मिक वीजा पर भारत यात्रा पर आने वाले लोगों को फर्जी तरीके से वाघा बार्डर पार कराने के प्रकरण में अब तक दो लेागों को पकड़ा है। सोमवार को पकड़ गए आरोपी को अब कोर्ट से जमानत मिल गई। आरोपियों के खिलाफ इस साल सीआईडी की ओर से विदेशी अधिनियम में केस दर्ज करवाया गया था। आरोपियों ने पांच लाख लेकर लोगों को वाघा बार्डर पार करवाया था।

ये भी पढ़ें- मुफ्ती शेर मोहम्मद खान की ईद पर सद्भाव बनाए रखने की अपील

थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि विदेशी अधिनियम के एक प्रकरण में आरोपी झंवर रोड रामनगर निवासी अशोक उर्फ चिरजीत पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सीआईडी की तरफ से 11 जनवरी 23 को विदेशी अधिनियम का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। दिसंबर 22 में उसने अपने साथियों संग मिलकर धार्मिक वीजा पर आने वाले पाक नागरिकों वीजा रिन्यू करवाने के नाम पर पांच लाख रुपए लिए थे। लोगों को वाघा बार्डर पार करवाया था। इसमें एक आरोपी गंगाराम को मई के महिने में पकड़ा गया था। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एक अन्य के बारे में तफ्तीश चल रही है। सोमवार को पकड़े गए आरोपी अशोक को कोर्ट से जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया। धार्मिक वीजा पर पाक से कई नागरिक भारत आए थे। यहां झंवर गांगाणा रोड पर बस से यात्रियों को बाद में कमीशन बेस पर वाघा बार्डर पार कराने की जानकारी पुलिस को मिलने पर उन्हें रोका गया था। कार्रवाई सीआईडी की सूचना पर हुई थी। गत साल दिसम्बर में यह प्रकरण सामने आया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews