Doordrishti News Logo

माता का थान फायरिंग घटना में एक और आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की माता का थान पुलिस ने दिसम्बर माह में हुई फायरिंग की घटना में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि इस बारे में खेजड़लीकलां लूणी निवासी राकेश पुत्र भैपाराम जाति विश्नोई ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह अपने भाई सागरराम के साथ कैम्पर गाड़ी से माता का थान आए थे। माता का थाने के सामने नाई की दुकान में बाल कटिंग कर रहे थे तब अचानक दुकान के आगे एक स्कोर्पियो गाडी आकर रुकी उसमें से खातियासनी हाल शिकारगढ़ निवासी ओमप्रकाश रलिया शिकारगढ व एक अन्य आदमी नांदिया का सुनिल उर्फ पप्पासा उतर कर नाई की दुकान के आगे आकर दुकान मे लगा शीशा तोडक़र हमारे पर पिस्टल से फायर करने लगा। तब बचाव करते हुए लात मारी इस पर ओमप्रकाश के हाथ से पिस्टल छुटकर गिर गई। तब ओमप्रकाश व सुनिल उर्फ पप्पसा दोनों मिलकर स्कोर्पियो से लोहे का पाइप निकाल कर मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़िए-पूर्णांकी नाट्य लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

थानाधिकारी बामणिया ने बताया कि इस संबंध में पहले ओमप्रकाश रलिया, सुनील विश्रोई के साथ एक बालक को संरक्षण में लिया गया था। उक्त घटना के संबंध में दर्ज कॉस प्रकरण में राकेश विश्नोई उसके भाई मालाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में है। सोमवार को घटना मेें लिप्त एक अन्य आरोपी शिकारगढ़ के राकेश नैण पुत्र मोहनराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: