वन जीपी वन बीसी प्रशिक्षण का समापन

जोधपुर, देश की प्रथम नेट जीरो प्लेटिनम बिल्डिंग आईसीआईसीआई आरसेटी जोधपुर द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क बैंक मित्र प्रशिक्षण का समापन व 10 दिवसीय पगड़ी व साफा मेकिग प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र कुमार जैन अध्यक्ष राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक, अभिमन्यु चारण,आरके गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी ही अपना काम शुरू करें।

One GP One BC training concludes

उन्होने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को बीसी के कार्य में उपयोग में ले और शीघ्र कियोस्क नम्बर लेकर बैंक मित्र का कार्य प्रारंभ कर समाज की उन्नति में भागीदार बनें। संयुक्त निदेशक आरसेटी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार जो वित्तीय व बैंकिग सेवाएॅ ग्रामीण स्तर पर देना चाहती है वह आपके माध्यम से जन-जन तक पहुचाएं।

One GP One BC training concludes

उन्होंने बैंक मित्र की विस्तृत जानकारी दी। आरसेटी जोधपुर के प्रोग्राम मैनेजर पारिताष त्रिपाठी ने बताया कि वन जीपी वन बीसी मिशन के अंतर्गत जोधपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से चयनित 22 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। आईआईबीएफ द्वारा लिये गये आॅनलाईन परीक्षा में 22 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक पास किया।

यह कार्यक्रम महिला शशक्तीकरण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में अनूठी पहल है। प्रशिक्षण समन्वयक जितेश आडवाणी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सीएल गुलेच्छा, ठाकर राम पटेल, नरेन्द्र सिंह, सवाई सिंह, रेनू पुरोहित, हसन अली उपस्थित थे।

Similar Posts