मेले में युवक की जेबतराशी के आरोप में एक गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),मेले में युवक की जेबतराशी के आरोप में एक गिरफ्तार। लूणी के शिकारपुरा स्थित राजाराम आश्रम मेले में 6 अप्रैल को युवक की किसी जेबतराश ने जेब काट लिया। जेब से 10 हजार 500 रुपए निकाल लिए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़िए – केंद्रीय कारागार में सिम मिलने के मामले में बंदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बारे में मंडली बालोतरा के गंगाराम पटेल ने रिपोर्ट दी थी। वह 6 अप्रेल को शिकारपुरा स्थित राजाराम आश्रम मेले में आया था। तब परिक्रमा लगाते समय उसकी जेब से 10 हजार पांच सौ रुपए पार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी भरतपुर के गोकूल नगर कच्ची बस्ती निवासी करण पुत्र बनवारी को गिरफ्तार किया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।