अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार। लूणी पुलिस ने अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व एक आरोपी को पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें – मेले में युवक की जेबतराशी के आरोप में एक गिरफ्तार

थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस ने गत 17 अक्टूबर को धुंधाड़ा गांव में दबिश देकर बिंजाराम के घर से अवैध हथियार पिस्टल को बरामद किया था। इस प्रकरण से जुड़े हथियार सप्लायर पाली के जैतपुर स्थित देवांदी निवासी दलाराम पुत्र मगाराम को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन प्रकरण दर्ज हो रखे है। उसके खिलाफ लूट,हत्याप्रयास,मरपीट, चोरी,डकैती के अलावा अन्य संगीन धाराओं में 12 प्रकरण सामने आ रखे हैं। ज्यादातर मामले जैरे ट्रायल है। जोधपुर और पाली जिले में यह प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।