विश्व जल दिवस पर महापौर, सम्भागीय आयुक्त व शहर विधायक ने गणेश मंदिर तालाब व रातानाडा तालाब में जल पूजन किया

पौधारोपण कर दिया जल व प्रकृति के संरक्षण का दिया सन्देश

  • प्राचीन जलस्रोतों के रख रखाव व बूंद-बूंद जल बचाकर भविष्य सुरक्षित करें – महापौर
  •  हर व्यक्ति जीवन में जल संरक्षण व पौधारोपण के कार्य में भागीदारी निभाए-संभागीय आयुक्त
  •  जल सीमित है, इसका हर व्यक्ति महत्व समझे -शहर विधायक

जोधपुर, विश्व जल दिवस पर सोमवार को प्रातः रातानाडा गणेश मंदिर तालाब, रातानाडा तालाब में जल पूजन व रातानाडा तालाब पार्क में पौधारोपण कर महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, सम्भागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा व शहर विधायक मनीषा पंवार ने जल व प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया।

On World Water Day the Mayor, Divisional Commissioner and City MLA performed water worship in Ganesh Mandir Pond and Ratanada Pond

महापौर, सम्भागीय आयुक्त व शहर विधायक ने रातानाडा स्थित गणेश मंदिर के प्राचीन तालाब में जल पूजन किया। मंदिर पुजारी सुरेश शर्मा व महेश शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ जल पूजन कराया।

पूर्व महापौर डाॅ ओमकुमारी गहलोत, पार्षद रेखा परिहार, समाजसेवी जेठू सिंह परिहार, कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण गौड़ ने भी जलपूजन किया। महापौर, सम्भागीय आयुक्त व शहर विधायक को रातानाडा तालाब में गायत्री मंदिर पुजारी प्रमोद शर्मा के द्वारा विधिवत जल पूजन कराया।

On World Water Day the Mayor, Divisional Commissioner and City MLA performed water worship in Ganesh Mandir Pond and Ratanada Pond

रातानाडा तालाब पार्क में सभी ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये। इस अवसर पर गणेशपुरा की महिलाओं व बालिकाओं ने परम्परागत वेशभूषा में पार्षद रेखा परिहार के साथ यात्रा निकाली। महिलाओं ने पानी के महत्व से जुड़े गीत गाकर जल बचत का सन्देश दिया।

मुख्यअतिथि महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें प्राचीन जलस्त्रोंतो के रखरखाव की ओर पूरा ध्यान देना होगा। यह पूरी तरह संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि जल की महत्ता को देखते हुए बूंद बूंद जल का सदुपयोग करें व अपने भविष्य को सुरक्षित करें।

मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने जल की महत्ता की बात कहते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में जल संरक्षण व पौधारोपण के कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि धरती पर जल सीमित मात्रा में है, आवश्यकताएं व जरूरतें लगातार बढ रही हैं।

उन्होंने कहा कि पानी धरती में नीचे जा रहा है, कई जगह जलस्त्रोत सूख गये हैं, ऐसी स्थिति में सभी को पानी बचत की ओर ध्यान देने व पानी के दुरूपयोग को रोकना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने व संरक्षण की बात भी कही।

कार्यक्रम की अध्यक्ष शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि जीवन में जल की महत्ता है, बिना जल जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं व उनका संरक्षण भी करें, तभी प्रकृति बच पायेगी। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण गौड़ ने सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर डाॅ ओम कुमारी गहलोत, पार्षद रेखा परिहार, समाजसेवी जेठूसिंह परिहार, सुरेश जांगिड़, लूणकरण पालीवाल, शिवलाल प्रजापत, प्रदीप शर्मा, विजय शर्मा, इन्द्रसिह परिहार, जगदीश प्रजापत, रामचन्द्र प्रजापत, सरला चौहान, पुष्पा परिहार, बेबी भाटी, सुखदेव भाटी, लक्ष्मण टाक, नरेश प्रजापत, भंवर भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – पांच हजार का इनामी बदमाश हथियार सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *