suryadevs-hide-and-seek-due-to-cloud-cover-cold-wind-prevailed

बादल छाने से सूर्यदेव की लुकाछुपी,सर्द हवा का रहा जोर

जोधपुर,प्रदेश में इस वीक एंड में सर्दी अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह सर्द हवा के साथ कोहरा छाया रहा। जोधपुर और आस पास के इलाकों में सुबह मौसम पूरी तरह सर्द बना रहा। हालांकि पर्याप्त धूप रही, मगर बादलों की ओट में सूर्यदेव के बार-बार आने से सर्दी का अहसास भी धूप में बना रहा। शाम होते होते हवा की गति बढ़ गई। तापमान भी दोपहर तक 9 डिग्री तक बना रहा। मारवाड़ में रविवार को अवकाश रहने से ज्यादातर लोगों ने संडे घर पर ही बिताया।

ये भी पढ़ें- परिवार की आर्थिक हालत खराब, रुपये के लालच में बना फर्जी परीक्षार्थी

शहर में दिन-रात दोनों ठंडे हो गए हैं। देश के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में बर्फबारी के बाद शहर की ओर उत्तरी हवाएं सीधी आ रही हैं। इसके असर से न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री गिरकर 9.4 डिग्री हो गया। पिछले 3 दिन में 6 डिग्री गिरा अधिकतम पारा 0.1 डिग्री ही गिरा, लेकिन ठिठुरन बरकरार रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन पारा और उतरेगा। फिर सप्ताह के अंतिम दिनों में ईरान की तरफ से बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में और गिरावट आएगी। दिन चढऩे के बाद हवा की गति बढऩे से सर्दी का असर भी तेज हो गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews