जोधपुर, जिले में पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर को किया जाएगा। जिसमें  33652 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा का समय प्रात: 11 से 2 बजे तक रहेगा। जोधपुर में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला समन्वयक डॉ शैलेन्द्र गहलोत ने बताया कि 2 वर्षीय पीटीईटी एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड दोनों ही परीक्षाएं एक ही पारी में होंगी। परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था भी रहेगी।

ये भी पढें – शराब के लिए पैसे नहीं दिए, बाइक को स्कार्पियो से मारी टक्कर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews