ओम शिवपुरी स्मृति नाट्य समारोह 16 अक्टूबर से
जोधपुर,ओम शिवपुरी स्मृति नाट्य समारोह 16 अक्टूबर से। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय 32 वां ओम शिवपुरी स्मृति नाट्य समारोह 16 अक्टूबर से जय नारायण व्यास स्मृति भवन में सायं 7 बजे से होगा।
इसे भी पढ़ें – बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन मंगलवार से
प्रदेश के प्रमुख नाट्यकर्मी ओम शिवपुरी की स्मृति में प्रति वर्ष पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता है,जिसमें राज्य व अन्य राज्य के स्तर के पांच नाटकों का मंचन प्रदेश के नाट्य निर्देशकों द्वारा किया जाता है।
अकादमी सचिव डॉ सरिता फिडौदा ने बताया कि समारोह के शुभारम्भ में 16 अक्टूबर को मयूर नाट्य संस्था जोधपुर का नाटक ‘बाली और शंभु’ का मंचन होगा जिसका निर्देशन डॉ एसपी रंगा जोधपुर ने किया है।
17 अक्टूबर को वीणा पाणि कला मंदिर,जयपुर के नाटक ‘प्रीत की ऐसी रीत’ का मंचन होगा,निर्देशन सौरभ भट्ट जयपुर का होगा,18 अक्टूबर सुरेश चंद खात्री के निर्देशन में नाटक काया में काया का मंचन होगा। 19 अक्टूबर को अभिषेक मुद्गल का नाटक माहरथी का मंचन होगा।
20 अक्टूबर सृजन कला समिति, प्रयागराज का नाटक राजा बूटीफूल का मंचन जिसका निर्देशन सिद्वार्थ पाल ने किया है। नाट्य समारोह पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र,प्रयागराज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।