नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी को भेजा जेल
रिश्वत का मामला
जोधपुर,नर्सिंग ऑफिसर और यूडीसी को भेजा जेल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर चौकी की स्पेशल टीम में मदेरणा कॉलोनी के डिस्पेंसरी के यूडीसी और एक नर्सिंग ऑफिसर को 11 हजार रूपए रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें – कोर्ट पेशी पर हाजिर नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट में कैलाश मांजू गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि परिवादी चंद्र प्रकाश शर्मा ने बुधवार को एक शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी लवलीना ने रिटायरमेंट लिया था। जिसके पेंशन के दस्तावेज जल्दी तैयार करने की एवज में मदेरणा कॉलोनी का यूडीसी हरेंद्रसिंह 11 हजार की रिश्वत मांग रहा था। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस पर परिवादी और आरोपी की बात करवाई तो आरोपी हरेंद्रसिंह ने रिश्वत की राशि लेकर शास्त्री सर्किल मथुरादास माथुर अस्पताल के पास में बुलाया। जहां आरोपी हरेंद्र सिंह ने परिवादी से 11 हजार रुपए रिश्वत ले ली।
हरेंद्रसिंह ने पूछताछ मेें बताया कि उसने रिश्वत की राशि अपने नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित के कहने पर ली थी। इस पर जयप्रकाश राजपुरोहित को यहां बुलाकर रिश्वत राशि लेते पकड़ा गया। एसीबी टीम ने अब यूडीसी हरेंद्र सिंह एवं नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित को 11 हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप मेें गिरफ्तार किया था।