फुटपाथ पर मृत मिला खानाबदोश

जोधपुर,फुटपाथ पर मृत मिला खानाबदोश। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के सामने मेडिकल मार्केट में एक खानाबदोश मृतावस्था में मिला। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें – युवती ने फंदा लगाकर दी जान

पुलिस ने उसे एमजीएच पहुंचाया और चेक करने पर उसे मृत बता दिया गया। संभवत: वह बीमारी के चलते मरा ऐसा पुलिस का मानना है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पहचान नहीं हुई है।

सरदारपुरा पुलिस के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल के सामने मेडिकल मार्केट में एक व्यक्ति मृतावस्था में मिला। उसे एमजीएच की इमरजेंसी में पहुुंचाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।वह जाति से हिन्दू प्रतीत हो रहा है।

उसकी उम्र करीब 30-35 साल,रंग हल्का गोरा,काले बाल,कद 5 फुट होने के साथ पहनने को लाल रंग की लाइनदार शर्ट,हल्की ब्राउन नीले की ऊनी स्वेटर और गले में धातु की चेन पहनी है। उसकी पहचान के भी प्रयास किए जा रहे है।