युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी करली आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। दूसरी तरफ शराब के बदले में भूल से कीटनाशक का सेवन करने वाले व्यक्ति ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें – स्कूटी के साथ डिक्की में रखी नगदी भी चोरी
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: शेरगढ़ के सोलंकियातला हाल सेक्टर 6 में रहने वाले रूपाराम पुत्र लालूराम भील ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पुत्र सुनिल ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
झंवर पुलिस के अनुसार लूणावासखुर्द निवासी प्रकाश पुत्र नारायणराम पटेल ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसके पिता नारायणराम पुत्र कानाराम पटेल ने शराब के स्थान के पर कीटनाशक को सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उनकी मृत्यु हो गई।