कोविड गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जोधपुर, जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों में कोविड गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नोडल अधिकारी द्वारा समस्त राजकीय व निजी शिक्षण संस्थनों, आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों एवं कोचिंग संस्थानों में कोरोना प्रोटोकाॅल व गाइड लाईन की माॅनिटरिंग एवं अक्षरस: पालना सुनिश्चित की जायेगी तथा समय-समय पर जारी आदेशों एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

समस्त राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान, कोरोना प्रोटोकाल,गाईड लाईन की पालना में 30 जनवरी- 2022 तक बंद रखने के निर्देशों के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को जिले में समस्त आंगनवाडी केन्द्रों को बंद रखने एवं पोषाहार वितरण पूर्व में जारी निर्देशानुसार घर-घर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews