पानी नहीं तो वोट नहीं,लूणी के वांशिदों ने जताया विरोध
जोधपुर,पानी नहीं तो वोट नहीं,लूणी के वांशिदों ने जताया विरोध। शहर के निकटतर्वी लूणी विधान सभा क्षेत्र के बानियावास गांव में आज गांववासियों का सब्र टूट गया।
पिछले छह महीने से पानी को तरस रहे गांववासी गांव के तालाब पर एकत्र होकर प्रशासन को कोसते हुए नारेबाजी की और पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया।
यह भी पढ़ें – तेल टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को लिया चपेट में,एक की मौत
गांववासी सोहन बेगड़ ने बताया की गांव के पानी नहीं आ रहा है सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पानी के टैंकर मंगवाने के लिए एक हजार रुपया देना पड़ता है। बिना पानी के पशु पक्षियों के साथ लोगों का पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। मवेशियों को किसके भरोसे छोड़ें। उन्होंने बताया कि गर्मी पढ़ते ही पानी की जरूरत भी अधिक हो गई। पानी के टैंकर भी बड़ी मुश्किल से मिलते है। गांव वासियों ने आज एक मत होकर कहा कि अगर हमारे गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले लोक सभा चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नही देंगे। इसके लिए उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews