मोबाइल लुटेरों का सुराग नहीं
जोधपुर,मोबाइल लुटेरों का सुराग नहीं। उदयमंदिर थाना क्षेत्र में पुरी तिराहे के पास मोबाइल लूट के आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार महामंदिर में मानसागर निवासी ओमप्रकाश सुथार शुक्रवार रात 11 बजे रेलवे स्टेशन से पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे।
यह भी पढ़ें – संभाग स्तरीय आयुष मेला 7 से 10 मार्च को लगेगा
पुरी तिराहे पर दूध की दुकान के सामने पहुंचे,जहां से उन्होंने पुत्र को फोन लगाया और लेने के लिए बुलाया। बात करने के बाद वो मोबाइल को जेब में रख रहे थे। इतने में मोटरसाइकिल सवार दो युवक पास आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। फिर दोनों हाईकोर्ट रोड की तरफ भाग गए। पीडि़त ने मदद के लिए आवाज लगाई,लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू की।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews