punjab-chief-minister-bhagwant-mann-will-come-to-jodhpur-on-29th

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 को जोधपुर आएंगे

जोधपुर,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर 29 दिसम्बर को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 दिसम्बर को शाम 4 बजे जोधपुर आएंगे। यहां उनका स्थानीय कार्यक्रम निर्धारित है। वे रात्रि विश्राम जोधपुर में करने के बाद अगले दिन 30 दिसम्बर को मध्याह्न 12 बजे यहां से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें- जेल जा चुके प्रोपर्टी डीलर का अपहरण कर लूटपाट

जिला कलक्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री की जोधपुर यात्रा के मद्देनज़र समस्त सुसंगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 29 दिसम्बर शाम 4 बजे से 30 दिसम्बर को मध्याह्न 12 बजे तक अपर जिला कलक्टर,शहर-प्रथम भास्कर बिश्नोई को लाईजन अधिकारी एवं जोधपुर उत्तर के उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र को सह-लाईजन अधिकारी नियुक्त किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews