रेलवे अस्पताल में आज से ‘नो मास्क नो एंट्री’

रेलवे अस्पताल में आज से ‘नो मास्क नो एंट्री’

जोधपुर,कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से अस्पताल में ‘नो मास्क नो एंट्री’ का फार्मूला लागू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं। कोरोना संक्रमण के पुनः प्रसार की आशंकाओं के बीच डीआरएम गीतिका पांडेय ने कोरोना के नए वैरियंट से निपटने के लिए रेलवे अस्पताल प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने अस्पताल स्टाफ के साथ – साथ अब मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी मास्क की अनिवार्यता सख्ती से लागू करने की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में मंगलवार से ‘नो मास्क नो एंट्री’ व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के संभावित मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त बैड और अन्य आवश्यक सुविधाएं बेहतर स्थिति में हैं। अस्पताल में आने वाले रोगियों और उनके आश्रितों से मास्क लगाने के साथ-साथ व्यवहारिक दूरी का पालन करने और लक्षण दिखने पर जांच करवाने का आग्रह किया जा रहा है। डॉ वासुदेवन ने बताया कि जरूरत होने पर पूर्व की भांति फ्लू क्लीनिक फिर से प्रारंभ किया जाएगा।

Similar Posts