वन भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा-कलेक्टर

सौ दिन की कार्य योजना पर बोले कलेक्टर

जोधपुर,वन भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा-कलेक्टर।जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने राज्य सरकार की सौ दिन की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। इसमें बताया सरकार के अदेशानुसार प्रत्येक जिले को इसके लिए रोडमेप बनाने के लिए कहा गया है ताकि वे कार्यों की क्रियांवति आसानी और ढंग से कर सकें।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड दस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि वन भूमि हो रहे अतिक्रमणों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी और किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण या नियमिति करण यहां पर स्वीकार नहीं होगा। किसी प्रकार अतिक्रमण यहां पर नहीं होने दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिलाधिकारी को सौ दिवसीय रोडमेप देने को कहा गया है। जिसके लिए प्रत्येक विभाग को सूचित किया गया है ताकि वे तीस तीस दिन की कार्ययोजना में काम कर सकें और अपना बेहतर दे सकें। विभागों के साथ बैठकें कर दिशा निर्देशित किया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews