भावी गांव में दस घरों से लाखों रुपयों की नकबजनी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,भावी गांव में दस घरों से लाखों रुपयों की नकबजनी करने वाले आरोपी गिरफ्तार। जिले के बिलाड़ा स्थित भावी गांव में दस घरों में रात के समय लाखों की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक आरोपी बाड़मेर जिले में हिस्ट्रीशीट है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि भावी में 7 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा करीबन 10 घरों से हजारों रुपये नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें – घर से निकला युवक दूसरे दिन भी नहीं मिला,परिजन पहुंचे थाने

पुलिस ने प्रकरण में अब दो आरोपियों बाड़मेर जिले के शिव थानान्तर्गत कानासर निवासी विरमाराम पुत्र राणाराम एवं चितरोली चोचरा बाड़मेर निवासी भगाराम पुत्र कानाराम जाट और बाड़मेर ग्रामीण के देवाराम पुत्र भारूराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग रात को भागते समय लोगों को नजर आ गए थे। तब पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें पकड़ा गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews