मोटर पंप कंपनी के पूर्व कार्मिकों पर लगा 57 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

गुजरात की कंपनी ने जोधपुर में खोल रखी है ब्रांच

जोधपुर, शहर के चौपासनी रोड पर एक मोटर कंपनी के पूर्व मैनेजर और अन्य कार्मिक के खिलाफ 57 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
नए मैनेजर कार्मिक की तरफ से अब केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसमें गहन अनुसंधान आरंभ किया है।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले मीत पुत्र दिनेशभाई पटेल की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसके अनुसार उनकी गुजरात की एक कंपनी मोटर पंप का कार्य करती है। जिसका एक कार्यालय ब्रांच चौपासनी रोड डालडा बिल्डिंग के पास में है। कंपनी की तरफ से यहां पर कुछ कार्मिक लगे हुए थे।

कंपनी की तरफ से कार्य बाड़मेर, धोरीमन्ना जैसलमेर होता रहा है। इन स्पॉट पर कंपनी की तरफ कार्य करवाया गया था। मोटर पंप कार्य के लिए पूर्व मेें लगे कार्मिक जिनमें मैनेजर विशन परमार,लाकेश कृष्ण एवं एक अन्य ने मिलकर धोखाधड़ी की। कंपनी की ऑटिड जांच में 57 लाख का गबन पाया गया। इन लोगों को नामजद करते हुए सरदारपुरा पुलिस ने अब धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews