विभिन्न जगहों से जुआ खेलते नौ गिरफ्तार,22550 जब्त
जोधपुर,विभिन्न जगहों से जुआ खेलते नौ गिरफ्तार,22550 जब्त। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर 22 हजार 550 रुपए बरामद किए हैं। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि थाना सरदारपुरा से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सरप्रताप स्कूल के सामने मच्छी मार्केट के पास काफी लोग अलग अलग झूण्ड बनाकर ताश के पतों से दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। इस पर वहां जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया व करीब 22550 रूपए बरामद किए गए। तीन अलग-अलग तीन प्रकरण किए गए।
यह भी पढ़ें – भारत निर्वाचन आयोग ने की लोकसभा क्षेत्रवार समीक्षा
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने सब्बिर हुसैन पुत्र अता मोहम्मद निवासी गोलमदाजान मस्जिद के पास बैंड चौक मोती चौक, मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल रजाक निवासी शेखों का मोहल्ला सिवाची गेट,मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद सदिक निवासी खेरादियो का बास इसाकिया स्कूल,जलाल खान पुत्र अब्दुल सलीम निवासी गली नम्बर 3 चमनपुरा नई सडक,राजु पुत्र अब्दुल मजीद निवासी करबला साओ का नोरा के पास उदयमंदिर,युनुस मोहम्मद पुत्र नुर मोहम्मद निवासी लाइकान मोहल्ला किले की घाटी शेख के पोल के पीछे,जावेद खान उर्फ गुडडू पुत्र अब्दूल वहीद निवासी गुलजारपुरा छोटे ताजियों का चौक, एजाज पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लायकान मोहल्ला किले की घाटी शेख की पोल के पीछे एवं ताहिर खान पुत्र मुनीर खान निवासी सिंवाची गेट के अन्दर खिड़कियों का बास खाण्डा फलसा को पकड़ा गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews