आपसी विवाद गाडिय़ों में तोड़फोड़ के साथ छीना झपटी
जोधपुर,आपसी विवाद गाडिय़ों में तोड़फोड़ के साथ छीना झपटी। शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र में युवकों के बीच विवाद हुआ। एक दूसरे की गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाने के साथ छीनाझपटी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। बनाड़ थाना पुलिस ने इस बारे में मामले दर्ज किए हैं। इनके बीच आपसी रंजिश होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें – शासन सचिव पीएचईडी का प्रातः 4 बजे औचक निरीक्षण
सूरसागर के नारवा खींचियान हाल विष्णु लक्ष्मी नगर निवासी भंवर प्रताप सिंह पुत्र मोहनसिंह ने बनाड़ पुलिस को बताया कि 21 अप्रेल को आर्मी एरिया डिगाड़ी फांटा क्षेत्र में आरोपी हेमन्द्र सिंह शेखावत आदि ने उसके साथ मारपीट की। गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के साथ सोने की चेन छीनकर ले गए। चुरू के सालावस हाल किशोर बाग मंडोर निवासी किशन सिंह पुत्र करणी सिंह ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रेल की सुबह हेमेंद्र सिंह आदि ने रास्ता रोककर मारपीट की और गले में पहनी चेन छीनकर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews