जोधपुर के निखिल ने चीन में फहराया परचम

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जोधपुर के निखिल ने चीन में फहराया परचम। जोधपुर के निखिल सिंह राठौड़ ने चाइना में इंटरनेशनल बेस्ट स्पोर्ट्स स्टूडेंट अवार्ड के साथ प्रथम प्रयास में एफएमजी एग्जाम उतिर्ण किया। चीन की साउथ ईस्ट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे निखिल सिंह राठौड़ को नानजिंग प्रान्स के 66वें खेल महोत्सव में इंटरनेशनल बेस्ट स्पोर्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया।

इसे भी पढ़ें – एमडीएमएच में हुई हृदय की जन्मजात विकृति टेट्रालोजी ऑफ फैलो व एब्सेंट पलमोनरी वाल्व की जटिल सर्जरी

उन्होंने एफएमजी एग्जाम प्रथम प्रयास में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया। निखिल सिंह राठौड़ के पिता विजेंद्र सिंह मेड़तिया राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के जिला अध्यक्ष हैं,ने बताया कि चीन के नानजिंग प्रांत में हाल ही में आयोजित हुए 66 वें खेल महोत्सव में निखिल ने सॉफ्टबॉल 750 ग्राम का 71.44 मी थ्रो कर 68 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना कर गोल्ड मेडल जीता एवं 7.30 किलोग्राम की शॉटपुट बाल 8.93 मीटर थ्रो फेक कर गोल्ड मेडल जीता एवं रिलै रेस सहित इस खेल महोत्सव में तीन गोल्ड व एक ब्रान्स मेडल एक साथ जीतने वाले एकमात्र भारतीय विद्यार्थी है।

जिसके लिए उन्हें इंटरनेशनल बेस्ट स्पोर्ट्स स्टूडेंट का खिताब दिया गया। निखिल सिंह ने इंटरनेशनल स्टैंड्राइज्ड चाइनीज लैंग्वेज एग्जाम ( H.S.K.) भी अच्छे अंक से पास की है। निखिल सिंह ने चीन की धरती पर अपने देश भारत व परिवार का नाम रोशन किया। निखिल सिंह ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आयोजित (मेडिकल स्क्रीन टेस्ट) एफएमजी एग्जाम जिसका परिणाम कल घोषित हुआ है,को अच्छे अंकों से उत्तिर्ण कर लिया। निखिल सिंह चीन में साउथ ईस्ट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहे हैं।