Doordrishti News Logo

जोधपुर, राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति द्वारा राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनने पर पूर्व जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि मैं पूरे सामर्थ्य से राजस्थान की जनता की सेवा करूंगा। उन्हें संविधान द्वारा जो भी अधिकार दिए गए हैं। कोशिश करूंगा कि वे पूरी तरह उसका लाभ ले सकें। उनके अधिकारों का हनन न हो। जो केस मानव अधिकार आयोग में अटके हुए हैं उनका समाधान करूंगा और नए केस को भी जल्दी जल्दी निपटाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को जॉइन करने जयपुर जा रहा हूं। राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष और उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गहलोत ने कहा कि यह पूरे जोधपुर के लिए गौरव का विषय है कि हमारे शहर के निवासी पूर्व जस्टिस व्यास को इस महत्वपूर्ण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इस हेतु हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि जस्टिस व्यास राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के संरक्षक भी हैं। जस्टिस व्यास के मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के पीडि़तों और वंचितों को सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से अपराधों और ज़्यादतियों के मामले में चाहे वे जनता की तरफ से हो या सरकार के किसी तंत्र की तरफ से, पुलिस और कानून की नजऱ से जो अपराध निकल जाते हैं, मानवाधिकार आयोग अब जस्टिस व्यास के नेतृत्व में उन पर कड़ी नजऱ रखेगा। स्वागत समारोह में राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के सचिव अरविंद जोशी, सह सचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सुधांशु टाक, अजयपाल सिंह, प्रधानराम, डॉ जसराज सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts: