new-series-for-passenger-vehicles-advance-number-applications-are-sought

यात्री वाहनों के लिए नवीन सीरिज, अग्रिम नम्बर के आवेदन मांगे

जोधपुर, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में यात्री परिवहन वाहनों के लिये नवीन सीरीज आरेज 19-टीडी जारी की जा रही है। पंजीयन अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस सीरीज आरजे 19-टीडी-0001 से लगातार (अग्रिम आवंटन की सीमा अनुसार) अग्रिम नम्बर चाहने वाले यात्री वाहन स्वामियों द्वारा नम्बर आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र जिला परिहवन अधिकारी के समक्ष सात कार्य दिवसों में प्रस्तुत कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि किसी एक अग्रिम नम्बर पर एक से अधिक आवेदन आने पर इस नम्बर को निलामी द्वारा उच्चतम बोलीदाता को ये नम्बर आवंटित किये जायेेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ पंजीयन क्रमांक 1, 786 के लिए 1 लाख 1 हजार रुपये,पंजीयन क्रमांक 2 से 9, 11, 101, 1111, 9999, के लिए 51 हजार रुपये, पंजीयन क्रमांक 1111, 9999 को छोडक़र समान्तर तीन या चार अंकों के पंजीयन क्रमांक के लिए 21 हजार रूपये तथा इनके अलावा अन्य पंजीयन क्रमांक के लिए 11 हजार रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews