टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल
टोक्यो,ओलंपिक 2020 में शनिवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 13 साल बाद भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। 2008 के ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने भारत को 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल दिलाया था।
नीरज ने दूसरे राउंड में 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो कर मैडल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। नीरज के इस थ्रो को अंतिम राउंड तक कोई छू नहीं सका और नीरज ने गोल्ड मैडल भारत की झोली में डाल दिया। दूसरे और तीसरे स्थान पर चेज़ रिपब्लिक के खिलाड़ी रहे। जकुब वडलेजच ने 86.67 मीटर थ्रो कर सिल्वर, वितेजसलव वेसली ने 85.44 मीटर थ्रो कर ब्रोंज मेडल जीता।
नीरज का स्कोर
1st राउंड- 87.03 मी
2nd राउंड – 87.58 मी
3rd राउंड – 76.69 मी
4th राउंड- फाउल
5th राउंड- फ़ाउल।
6th राउंड – 84.24
भारत के अब कुल 7 पदक हो गए हैं, और पदक तालिका में भारत 47 वें पायदान पर है।
ये भी पढें – पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews