कोविड का टीका लगवा कर उत्साहित है नीलम

जोधपुर, कोविड वैक्सीनशन अभियान के पहले दिन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेंसी जोधपुर के टीकाकरण केंद्र पर सबसे पहले टीकाकरण करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलम सांखला बताती है कि उसने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाया।
सांखला ने बताया कि पिछले करीब दस माह से वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लंबी जंग लड़ी है। जिसमे स्वास्थ्य कार्मिक कोरोना वोरिर्यस के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। उन्हें कोविड वैक्सीन लगाने की खबर मिली तो बहुत खुशी हुई। 16 जनवरी से प्रारंभ हुए वैक्सीनशन अभियान में सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने अपना वैक्सीनेशन करवाया जो प्रेरणादायक साबित हुआ। इसके चलते हमने खुशी-खुशी अपना वैक्सीनशन करवाया। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मैने अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाया। उसके बाद मैं लगातार वैक्सीनेशन का कार्य कर रही हूं उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई। आप सभी भी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं और इस कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं

Similar Posts