डॉक्टर के मकान में सेंध लगाने वाला नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर,डॉक्टर के मकान में सेंध लगाने वाला नकबजन गिरफ्तार।शहर के प्रेक्षा अस्पताल के सामने अमृत नगर में दिनदहाड़े डॉक्टर के मकान में सेंध लगाने वाले एक नकजबन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर रुपयों की बरामदगी की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें – नीतू कंवर का अण्डर-19 राजस्थान बालिका क्रिकेट टीम में चयन
देवनगर पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी को प्रेक्षा अस्पताल के सामने अमृत नगर में रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र आचार्य पुत्र किशन आचार्य की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वे सुबह अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। दोपहर में लौटे तो उनके मकान में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर बैग से बीस हजार रुपए और टेबल की ड्रोर से 70 हजार रुपए ले गया था। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश करते हुए अब आरोपी रावों का बास नारनाडी हाल राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड निवासी पिंटू उर्फ चैनाराम राव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से रुपए बरामद किए जाने हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews