नेशनल डिजिटल सर्किट फोटो प्रतियोगिता की जजिंग सम्पन्न

  • 18 अवार्ड एवं 42 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट की घोषणा
  • तीन जजों के पैनल ने किया चयन
  • 390 छायाचित्रों का प्रदर्शनी के लिए चयन
  • फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त को दिल्ली में लगेगी प्रदर्शनी

जोधपुर,नेशनल डिजिटल सर्किट फोटो प्रतियोगिता की जजिंग सम्पन्न। नेशनल डिजिटल सर्किट नई दिल्ली द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जजिंग जोधपुर में सनसिटी फोटोग्राफिक सोसायटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। सनसिटी फोटोग्राफिक सोसायटी के सचिव विजेन्द्र जायलवाल ने बताया कि
नेशनल डिजिटल सर्किट प्रतियोगिता के लिए देश के विभिन्न छायाकारों ने अलग-अलग छः विषयों मोनोक्रोम,पिक्टोरियल, कलर नेचर,कलर फोटो ट्रैवल,कलर फोटो जर्नलिज्म एवं फैशन एंड एडवरटाइजिंग में अपनी प्रविष्ठियां भेजी।

इसे भी पढ़िए- जोधपुर की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है

उन्होंने बताया कि जोधपुर में इनकी जजिंग के लिए गठित निर्णायक मंडल में विजेंद्र जायलवाल,शिव कुमार सोनी व शिव वर्मा ने अपना महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए विभिन्न कैटेगरी में 18 अवार्ड एवं 42 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट के लिए चयन किया। लगभग 390 छायाचित्रों को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया। नेशनल डिजिटल सर्किट में प्राप्त सभी छायाचित्रों की जजिंग जोधपुर के अलावा नई दिल्ली,बेंगलुरू,इंदौर, विजयवाड़ा, गुवाहाटी एवं बरेली में भी की गई। उन्होंने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त को दिल्ली में इन चयनित फोटोग्राफ की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews