हर दौर में संगीत बदला मगर शास्त्रिय संगीत चट्टान की तरह अडिग रहा-बिनाका

-शास्त्रीय संगीत के सुरों से सजी अकादमी की मासिक संगीत सभा

-अब से हर माह होगी संगीत सभा

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा रविवार शाम अकादमी भवन सभागार में मासिक संगीत सभा का आयोजन किया गया। जोधपुर में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित संगीत सभा के लिए सूर्यनगरी के कलाप्रेमी जन बेहद उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में शास्त्रीय संगीत से सजी इस शाम में सबसे पहले जोधपुर के युवा शास्त्रीय गायक डॉ.अनूपराज पुरोहित ने राग मारवा में विलंबित ख्याल ‘सुघर बना मिल गाओ’ के साथ अपने गायन की शुरुआत की। उन्होंने मध्य लय एवं द्रुत लय में भी बंदिशें प्रस्तुत की। राग सोहनी में ठुमरी ‘का संग खेलूं मैं फाग’ द्वारा अपनी प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। एक ताल व झप ताल में निबद्ध रचनाओं से युक्त उनकी गायकी को श्रोताओं की भरपूर दाद मिली। इसी वर्ष अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित डॉ.अनूप कई दिग्गज कलाकारों के साथ देश विदेश में हारमोनियम पर संगति करने के साथ ही राजस्थान की मांड गायकी के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़िए- रेलवे स्टेशनों पर ‘मन की बात’ का हुआ सीधा प्रसारण

कार्यक्रम के अगले चरण में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की परंपरा के अनुरूप शास्त्रीय गायिका डॉ.स्वाति शर्मा ने ‘वर्तमान समय में शास्त्रीय संगीत की आवश्यकता’ विषय पर लेक्चर कम डेमोंसट्रेशन दिया। तत्पश्चात गायन प्रारंभ किया। उन्होंने मंच पर ग्वालियर घराने की परंपरागत गायकी को साकार किया। उन्होंने राग बागेश्वरी के विलंबित ख्याल ‘कौन गत भई’ के साथ अपने गायन की शुरुआत करते हुए छोटा ख़्याल व तराना प्रस्तुत किया। इसके पश्चात ख़माज ठुमरी पेश की।वर्तमान में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.स्वाति शर्मा गत 16 वर्षों से शास्त्रीय संगीत को समर्पित हैं। उनकी संगीत विषयक कई पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। तत्पश्चात दोनों कलाकारों द्वारा दी गई युगल प्रस्तुति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की,जिसके अंतर्गत राग मिश्र कीरवाणी में भजन के गायन पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इसे भी पढ़ें- जिला कलक्टर ने विभिन्न राहत शिविरों का किया अवलोकन

तबले पर कपिल वैष्णव व विक्रम राणा,हारमोनियम पर आमिर हुसैन व माधव तथा तानपुरे पर निकिता भारती और महेश चौहान ने संगत की। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू, कोषाध्यक्ष रमेश भाटी,सदस्य शब्बीर हुसेन व सईद खान ने कलाकारों का पुष्पगुच्छ,शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया।
अकादमी सचिव डॉ सूरज मल राव ने बताया कि अब से प्रत्येक माह संगीत सभा का आयोजन किया जाएगा। संचालन शैला माहेश्वरी ने किया, समारोह में प.मुकुंद क्षीरसागर,डॉ. अरुणा माथुर,रामदेव गौड़,प्रो.सरोज कौशल सहित संगीत के सुधि श्रोता मौजूद थे।

एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews