बेहतर समन्वय के लिए मिलिट्री और रेलवे अस्पताल में एमओयू
- संकट के दौरान सुलभ होंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
जोधपुर (डीडीन्यूज),बेहतर समन्वय के लिए मिलिट्री और रेलवे अस्पताल में एमओयू। युद्ध और संकट के दौरान चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के महत्ती उद्देश्य से मिलिट्री हॉस्पिटल व उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल ने शुक्रवार को एमओयू किया है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य युद्ध और संकट के दौरान विशेष परिस्थितियों में दोनों अस्पतालों द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करना है तथा इससे चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ और समन्वित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के दूरगामी और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसा, यात्री सुरक्षित
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि युद्ध और संकट के दौरान चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर की ब्रिगेडियर शर्मिला सिन्हा के नेतृत्व में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी(प्रशासन) डॉ नेहा तिवारी भी उपस्थित थीं।