more-than-400-people-benefited-in-blood-donation-and-health-check-up-camp

रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 400 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

  • सैन रक्तदान समिती का 12वां शिविर
  • 101 लोगों ने किया रक्तदान

जोधपुर,सैन रक्तदान समिती की ओर से शनिवार को जुना खेड़ापती हनुमान मंदीर में सैनाचार्य अचलानंद गिरी व झोपड़ी वाले बालाजी मंदीर के उपासक शंकरलाल के सानिध्य में 12वां रक्तदान व स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 101 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारम्भ सुबह 10 बजे सेनाचार्य अचलानंद गिरी व झोपड़ी वाले बालाजी मंदीर के उपासक शंकरलाल द्वारा सैन महाराज प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।

शिविर में विधायका मनीषा पँवार, पार्षद धीरज चौहान,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री संजय पँवार,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव जैन व समाज सेवी विनोद सिंघवी मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थेे।

इसके साथ ही सैन समाज संस्थान पुरबिया के अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान सैन,सैन रक्तदान समिति के अध्यक्ष लवकेश पँवार, उपाध्यक्ष हिमांशु सैन, सचिव निखिल चौहान, ताराप्रकाश सैन, केसरीमल पँवार, राजू सोनिगरा, राकेश सैन,शांति देवी,जगतनारायण जोशी,नरेश जोशी,डाॅ.सिद्धार्थ लोढ़ा, व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सैन रक्तदान समिती के अध्यक्ष लवकेश पँवार ने बताया की समिती की ओर से आयोजित 12वें शिविर में 101 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। साथ ही निःशुल्क स्वास्थय जांच शिविर भी लगाया गया था। जिसमें करीब 350 से भी ज्यादा लोगों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

सचिव निखिल चौहान ने बताया कि शिविर में सोल फाउंडेशन की ओर से किंग्स हाॅस्पिटल के डाॅ.सिद्धार्थ लोढ़ा व उनकी मेडिकल टीम व उम्मेद अस्पताल की मेडिकल टीम ने निःशुल्क सेवाएं दी।शिविर में रक्त्तदान करने वाले सभी रक्त्तदाताओं को आईएसआई मार्क का हेलमेट उपहार स्वरूप देकर सम्मान किया गया।सभी रक्तदाताओं को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। समाज व समिती के सदस्यों ने सभी अतिथियों का दुप्पटा व स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews