ग्लोवल डेंटल अस्पताल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण

-आरजीएचएस में फर्जीवाडा

जोधपुर,शहर की एक महिला के आरजीएचएस कार्ड से बिना इलाज कराए रुपए अस्पताल ने निकाल लिए। इसकी शिकायत जब पुलिस को की तो शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मामले में महावीर सर्कल के पास स्थित ग्लोवल डेंटल अस्पताल ऑर्थोडोनिक एंड इंप्लांट सेंटर के जिम्मेदारों के खिलाफ प्रकरण किया है।

यह भी पढ़ें- होटल संचालक ने दिखाई दबंगई,ढाबे में तोड़फोड़

मामले में आरटीआई नंदलाल व्यास ने पुलिस को शिकायत की थी कि रातानाडा में रहने वाली परिवादी महिला का इलाज किए बिना ही उसके आरजीएचएस कार्ड से 6 दिसंबर 2022 को अस्पताल की रिसेपनिस्ट महिला,प्रबंधक,स्टाफगण, डॉ.अनिल चौधरी और अस्पताल के निदेशक नरेश खंडेलवाल ने धोखाधड़ी कर परिवादी के अस्पताल बिना ही परिवादी का इलाज करना दर्शा कर अनुचित फायदा प्राप्त करने व राज्य सरकार को हानि पहुंचाने के आशय से फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर  600 रुपये का फर्जी दावा पेश कर क्लेम के रुपए ले लिए। जबकि परिवादी उस दिन अस्पताल गया ही नहीं। परिवादी के सीसीटीवी कैमरे में उसके घर के फुटेज हैं। पुलिस ने इस संबंध में अब पड़ताल आरंभ की है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews