जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने कथनी को करनी में बदलकर दिखाया है। शेखावत ने कहा कि बुधवार को कैबिनेट बैठक में देश की 81.35 करोड़ गरीब जनता को आगामी दीपावली तक कुल 5 महीने (जुलाई से नवंबर) मुफ्त राशन वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को कोरोना महामारी के संकट से निकालने की समयबद्ध योजना बनाई है। एक तरफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम प्रगतिमान है, तो दूसरी ओर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे 81 करोड़ भाई-बहनों को मुफ्त राशन देने की योजना गतिशील है।

Check deal’s before it’s over 👆

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के किसी राष्ट्रीय नेतृत्व ने मोदी सरकार जैसी आपदा प्रबंधन की मिसाल प्रस्तुत नहीं की है। दुनिया की दूसरी सबसे विशाल जनसंख्या को घोर संकट में एक परिवार की तरह संभाले रखना विश्व के किसी भी राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष एक अभूतपूर्व उदाहरण है।

>>> स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी को शताब्दी वर्ष पर भाजपा ने दी श्रद्धाजंलि