• मल्टीपल फ्रैक्चर के बाद पत्नी एम्स में भर्ती
  • बेटा और सास सही सलामत

जोधपुर, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का परिवार शनिवार शाम पाली रोड पर हादसे का शिकार हो गया। जोधपुर आने के दौरान इनकी कार पाली रोड पर पलट गई। हादसे में विधायक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। कार में बैठे उनके बेटे और सास को हल्की चोटें आई हैं।

सूचना के बाद संभागीय आयुक्त भी एम्स अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक संयम लोढ़ा के बेटे शिवि अपनी मां दीपा और नानी को लेकर सिरोही से जोधपुर आ रहा था। आज शाम जोधपुर-पाली के बीच उनकी कार किसी जानवर को बचाने की कोशिश में पलट गई। कार पलटने से तीनों लोग कार में फंस गए।

क्षेत्र के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर एक एम्बुलेंस से एम्स तक पहुंचाया। लोढा की पत्नी दीपा को ज्यादा चोट लगी है। उन्हें मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं।  एम्स में दीपा को भर्ती किया गया है जबकि शिवि व उनकी सास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगीत राज लोढ़ा भी एम्स पहुंचे और परिजनों का हाल जाना।