जोधपुर, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 12.8 लाख की राशि से शनिवार को उम्मेद अस्पताल को एक डिलीवरी वैन उपलब्ध करवाई। इस वैन का विधायक व्यास ने विधिवत पूजा अर्चना की और फिर अस्पताल को जनता की सेवार्थ सुपुर्द किया।
विधायक व्यास ने बताया कि चिकित्सा सुविधा के विस्तार एवं विकास विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव से संबंधित किसी भी सुविधा के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने देंगे। वह अपने विधायक कोष से आगे भी इस प्रकार के विकास कार्य निरंतर जारी रखेंगी।
इस अवसर पर विधायक व्यास के साथ नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर किशन लड्ढा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रंजना देसाई, डॉ. मंजू बोहरा, जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य आनंद सोलंकी, गिरीश माथुर, सुनील संभवानी, पार्षद नरेंद्र फीतानी, राजीव पुरोहित, शिव प्रकाश अग्रवाल सहित अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।