बैंक खाते का गलत इस्तेमाल,पीड़ित का खाता फ्रीज
जोधपुर,बैंक खाते का गलत इस्तेमाल,पीड़ित का खाता फ्रीज।
शहर के सूरसागर स्थित कबीर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के बैंक खाते का किसी ने गलत इस्तेमाल करते हुए लेन देन कर दिया। जिससे उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया।
इसे भी पढ़िए – युवक की रेल की चपेट में आने से मौत,पहचान के प्रयास
इसमेें एक व्यक्ति को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि कुरेशी नगर,कबीर नगर निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र अब्दुल रशीद ने यह रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि उसके बैंक खाते का किसी शख्स ने गलत इस्तेमाल करते हुए लेन देन कर दिया। जिस पर बैंक द्वारा उसका खाता फ्रीज कर दिया गया। पता लगा कि उदय मंदिर क्षेत्र में रहने वाले किसी मोईन नाम के शख्स ने खाते का गलत इस्तेमाल किया है। पुलिस ने इस संबंध में अब जांच आरंभ की है।