एमजीएच में नाबालिग से दुष्कर्म,दोनों आरोपी संविदाकर्मी पहुंचे हवालात

  • सुबह कराया मौका तस्दीक
  • परेशान किशोरी खुद निकली थी घर से

जोधपुर,एमजीएच में नाबालिग से दुष्कर्म,दोनों आरोपी संविदा कर्मी पहुंचे हवालातश। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के डंपिंग यार्ड में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पकड़े दोनों संविदा कर्मियों को लेकर पुलिस आज एमजीएच पहुंची। उनसे मौका तस्दीक करवाने के साथ उनका मेडिकल करवाया गया। आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़िए-मासूमों से दुष्कर्म के खिलाफ शहरवासी गुस्से में

एसीपी प्रतापनगर अनिल कुमार ने बताया कि 15 साल की किशोरी से सामूूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए संविदा कर्मी जालोर निवासी प्रवीण और अलवर निवासी अभिषेक को पकड़ा गया था। दोनों आरोपियों का आज एमजीएच में घटनास्थल पर मौका तस्दीक करवाई गई। एसीपी अनिल कुमार के अनुसार आरोपियों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा मेें भेज दिया गया।

आरोपी रहते थे रिश्तेदारों के यहां
जांच पड़ताल में यह भी पता लगा कि प्रवीण यहां अपने बड़े पिता की बेटी बहन के पास में रहता था। ठेकेदार द्वारा काम पडऩे पर उसे एमजीएच में संविदा पर काम लिया जाता था। दूसरा आरोपी अभिषेक भी अपनी बड़ी मां के पास में रहता था जो यहां शहर में एक स्थान पर किराए पर रहती है। उसे काम पडऩे पर संविदा पर लगाया जाता था।

पारिवारिक बंदिशें बच्चों को घर से निकलने में करती विवश 
कई बार यह भी पता लगा कि कोई बच्चा या बच्ची घर से निकले हैं तो उन पर कोई न कोई पारिवारिक बंदिश हो सकती है। गुस्साए बच्चे घर से निकल जाते हैं और आगे का अंजाम उन्हें पता नहीं होता है। पारिवारिक बंदिश रखने वाले मां पिता को भी इस बारे में सोचना होगा कि वे कहां तक बच्चों को छूट देवें। किशोरी से दुष्कर्म कहीं इसी की परिणिति तो नहीं रही। हालांकि पुलिस ने घर से नाराज होकर निकलना बताया है।

यह है मामला 
सूरसागर थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी रविवार को अपने घरवालों से नाराज होकर निकल गई थी। इस पर सूरसागर थाने में एक बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। बाद में पता लगा कि किशोरी के साथ में एमजीएच में दो लडक़ों द्वारा गलत व्यवहार किया गया है। जिस पर पुलिस की टीमें लगाई गई। यह किशोरी घरवालों से नाराज होने के बाद स्वत: एमजीएच पहुंच गई।

जहां पर उसकी मुलाकात यहां एमजीएच में उन दोनों संविदा कर्मचारियों से हो गई थी। जिनके साथ में वह केंटिन में खा पी रही थी, इसके बार वह मर्जी से इनके सामने जाती हुई नजर आई है। उसके साथ यह घटना भी रविवार की रात को ही हुई थी। अस्पताल में किसी व्यक्ति द्वारा इस उसको देखा गया तो उसने पुलिस को एक लडक़ी के यहां होने के संबंध में जानकारी दी।