military-swaranjali-2023-program-on-the-eve-of-republic-day

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सैन्य स्वरान्जलि-2023 कार्यक्रम

बुधवार शाम 5 बजे राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होगा आयोजन

जोधपुर,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 25 जनवरी को शाम 5 बजे कोणार्क कोर की ओर से राजकीय उम्मेद स्टेडियम में देशभक्ति के रंगों और रसों से यूक्त संगीतमय संध्या (सैन्य स्वरांजलि-2023) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिलिट्री बैंड द्वारा संगीत और पाइप बैंड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें मार्शल संगीत और अन्य देशभक्ति गीतों की धुनें शामिल होगी।

ये भी पढ़ें- अजा-जजा एवं घुमन्तु समाज के भूमि अधिकारों को लेकर सरकार संवेदनशील नही-तुलसीदास

आम नागरिक देश के वीरों के शौर्य और बलिदान को गौरवान्वित करने वाले इस शानदार प्रदर्शन के साक्षी होंगे। सैन्य क्षेत्र की ओर से सभी नागरिकों को शौर्य-पराक्रम और साहस के प्रतीक सैन्य क्षेत्र की ओर से आयोजित इस ऐतिहासिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews